कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 नवंबर। कोण्डागांव विकासखंड के ग्राम मड़ानार में स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के साथ नेवता भोज कर दिन को यादगार बनाया। इस विशेष अवसर पर मंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर खीर, पूरी, दाल, भात और पनीर का स्वाद लिया। मंत्री श्री कश्यप ने बच्चों से आत्मीय संवाद भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे, जैसे छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई, राज्य के निर्माता कौन हैं, देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का नाम क्या है। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ सही उत्तर देकर मंत्री को प्रभावित किया।
बातचीत के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का विशेष दिन है क्योंकि उन्होंने इसे बच्चों के साथ बिताने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा - पहली बार हमारी बेटियों ने वर्ल्ड कप जीता है, यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। मैं चाहता हूँ कि आप सभी भी उन्हीं बेटियों की तरह मेहनत करें, अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें।
मंत्री ने आगे कहा कि वे आशा करते हैं कि जब आने वाले 15-16 वर्षों बाद वे इन बच्चों से दोबारा मिलें, तो हर बच्चा किसी न किसी जिम्मेदार पद पर रहकर समाज और देश की सेवा कर रहा हो।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कुपोषण के खिलाफ ‘नेवता भोज’ कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल पोषण का प्रतीक है बल्कि समाज में समानता और अपनत्व की भावना को भी मजबूत करता है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चंद्रा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रीता सोरी, जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष टोमेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य कमलेश्वरी सेठिया, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


