कोण्डागांव

राज्योत्सव में पीएम सूर्य घर योजना स्टॉल रहा आकर्षण का केंद्र
05-Nov-2025 10:08 PM
राज्योत्सव में पीएम सूर्य घर योजना स्टॉल रहा आकर्षण का केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर कोंडागांव में 2  से 4 नवम्बर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में पीएम सूर्य घर योजना का विशेष प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया था। जिसे बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक कोंडागांव लता उसेंडी एवं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया और योजना की प्रगति एवं जनहित में हो रहे कार्यों की जानकारी ली गई। स्टॉल में जिले में स्थापित 225 पीएम सूर्य घरों के 164 ग्रिड सिंक्रोनाइज़ेशन एवं 132 हितग्राहियों को प्रदत्त सब्सिडी की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया था, साथ ही वेंडर संस्थानों द्वारा सौर ऊर्जा उपकरणों, तकनीकी मॉडल्स एवं उपभोक्ताओं की सफलता की कहानियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

 स्टॉल में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी एवं वेंडर प्रतिनिधियों के द्वारा आम नागरिकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, सब्सिडी विवरण एवं नवीकरणीय ऊर्जा के लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई । हितग्राहियों से संवाद एवं नवीकरणीय ऊर्जा जागरूकता अभियान कार्यक्रमों ने नागरिकों में सौर ऊर्जा के प्रति विशेष उत्साह उत्पन्न किया।


अन्य पोस्ट