कोण्डागांव

बच्चों के गणित मॉडल प्रस्तुतीकरण की विधायक- कलेक्टर ने की सराहना
06-Nov-2025 10:10 PM
बच्चों के  गणित मॉडल प्रस्तुतीकरण की विधायक- कलेक्टर  ने की सराहना

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 नवंबर। रजत जयंती महोत्सव छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में शिक्षा विभाग का मॉडल प्रस्तुतीकरण प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की उपलब्धियों और गौरव गाथा को बयां करती और बच्चों के द्वारा सुंदर शिक्षाप्रद मॉडल प्रस्तुतीकरण ने सबको आकर्षित किया।

इस अवसर पर जनपद प्राथमिक शाला बुनागाँव के नन्हे बच्चों के द्वारा अपनी बेबाकी और लाजवाब मॉडल प्रस्तुतीकरण को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी, कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की।

प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मैजिक गणित, गिनती चक्र, बारहखड़ी और विज्ञान के शिक्षाप्रद माडल बनाए गए थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शानदार प्रस्तुतिकरण के लिए बच्चों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट