कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 नवम्बर। कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के ओटेण्डा प्लाटपारा में पिता पर प्राणघातक हमला करने के आरोप में बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 4 नवम्बर की शाम लगभग 6 बजे संतुराम नेताम ने अपने पिता काशीराम नेताम पर लकड़ी से हमला किया। हमले में काशीराम के सिर, हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से चिकित्सकों ने आगे के उपचार के लिए जिला अस्पताल कोण्डागांव रेफर किया।
घटना की रिपोर्ट पीडि़त के पुत्र बैजनाथ नेताम ने दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर थाना माकड़ी में मामला ृदर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर 5 नवम्बर को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


