कोण्डागांव

छत्तीसगढ़ विकास के नए युग की ओर अग्रसर-केदार
04-Nov-2025 10:19 PM
छत्तीसगढ़ विकास के नए युग  की ओर अग्रसर-केदार

वन मंत्री ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 नवंबर। कोण्डागांव विकासखंड के ग्राम नगरी में वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और ग्राम पंचायतें इस परिवर्तन की मजबूत कड़ी बन रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गोलावंड में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत नगरी में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। ग्रामीणों में इस अवसर को लेकर उत्साह का माहौल रहा। ग्राम पंचायत नगरी के सरपंच ने शासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नए पंचायत भवन के निर्माण से ग्राम स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।

इस दौरान मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ अब धीरे-धीरे बदल रहा है। आज आधे से अधिक कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही पूरे हो रहे हैं, और पंचायत भवन वास्तव में विकास की नींव बन रहे हैं। उन्होंने रजत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी गरीबी और भुखमरी से जूझता छत्तीसगढ़ आज विकास की नई कहानी लिख रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के हित में योजनाएं लागू की जा रही हैं। सरकार ने वनोपज संग्रहण में तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाया है, किसानों को धान का अधिक दाम मिल रहा है, और महिलाओं के लिए आजीविका संवर्धन की अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल जैसी योजनाओं ने ग्रामीण जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाया है।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर अब विकास की राह पर अग्रसर है।

नक्सलवाद समाप्ति की ओर है और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है। पहले जहां मेडिकल शिक्षा के लिए रायपुर जाना पड़ता था, अब बस्तर संभाग में मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे।

छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सभी मांगें अब पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने वनांचल क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी है, जिससे ग्रामीणों को आजीविका के अधिक अवसर मिल रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी, जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष टोमेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य कमलेश्वरी सेठिया, एसडीएम श्री अजय उराव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट