कोण्डागांव

शिशु संरक्षण कार्यक्रम आज से, स्वस्थ पंचायत बनाने पर जोर
27-Feb-2023 9:18 PM
शिशु संरक्षण कार्यक्रम आज से, स्वस्थ  पंचायत बनाने पर जोर

कोण्डागांव, 27 फरवरी। प्रदेश में शिशु संरक्षण कार्यक्रम 28 फरवरी से 31 मार्च तक सभी जिलों  में आयोजित किया गया है। इसी क्रम में 27 फरवरी को जिला कोंडागांव के उप स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर के बड़े पारा के सांस्कृतिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में सरपंच के द्वारा सभी पालकों को अपने बच्चों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवा लेने की बात के साथ स्वस्थ  पंचायत बनाने में आगे आने की अपील की गई।

इस कार्यक्रम में सरपंच शकुंतला  पोयम का स्वागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह और उप सरपंच राम पोयम का स्वागत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रुद्र कश्यप ने किया। उसके पश्चात स्वास्थ टीम द्वारा शिशु संरक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप एवं 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए का पिलाए जाने की जानकारी पालकों को दी गई। साथ ही जिला टीकाकरण स्वा.अधिकारियों द्वारा शिशु संरक्षण कार्यक्रम में बच्चों का टीकाकरण करने की भी बातें बताई गई।

साथ ही  विटामिन ए घोल से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि /निमोनिया एवं दस्त से बचाव /आंखों की रोशनी में तेजी /मानसिक  रोग से बचाव / शारीरिक  और बौद्धिक विकास में वृद्धि मिलने की बात बताई गई, वहीं आयरन सिरप से बच्चों को एनीमिया से मुक्ति मिलती है की जानकारी से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम के संभाग समन्वयक चंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम साल में दो चरण में किया जाता है। प्रथम चरण जुलाई-अगस्त माह में और दूसरा चरण फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य में निरंतर वृद्धि हो, वे पूर्ण तरह स्वस्थ रहे,  इसी आयु के बच्चे किसी भी बीमारी से जल्दी संक्रमित हो जाते हैं। इस कारण उन्हें रोग के संक्रमण से बचाने के लिए इस कार्यक्रम के अतिरिक्त प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आवश्यकता अनुसार बच्चों को माह के अंतर से टीकाकरण भी  स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी द्वारा किया जाता है की जानकारी दी गई।

इसी क्रम में खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सोरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड कोंडागांव में विटामिन ए के 19338 और आयरन सिरप के 21590 बच्चे लक्षित है जिन्हें 31 मार्च तक  सभी 58 उप स्वास्थ्य केंद्र  के अंतर्गत 10 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से कवरेज करना है, इसकी कार्ययोजना सभीं सेक्टर के अनुसार बनाई गई है की जानकारी दी गई।

इस दौरान  सेक्टर प्रभारी बम्हनी के डॉ. सुनील कुमार, बी ई टी ओ सुनीता सरकार, सेक्टर सुपर वाइजर संजय नायडू स्वास्थ कर्मचारी निर्मला पोयम प्रफुल देवांगन मितानिन चंद्रवती  पुष्बती हस्तीना भगवती सन्मति एवं लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट