कोण्डागांव

अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चुनाव पर चर्चा
15-Jul-2025 10:56 PM
अंजुमन इस्लामिया कमेटी  के चुनाव पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 15 जुलाई। अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के निर्वाचन प्रक्रियाओं के संबंध में मुतवल्ली एवं सेकेट्ररी के निर्वाचन कराये जाने हेतु 9 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है।

 छ.ग. राज्य बक्फ बोर्ड द्वारा अंजूमन स्लामिया कमेटी कोण्डागांव के निर्वाचन के संबंध में अनुविभागीय राजस्व कोण्डागांव को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

कोण्डागांव अंजुमन इस्लामिया कमेटी के गठित समिति के सदस्यों की बैठक रखी गई। जिसमें अंजुमन इस्लामिया कमेटी  के निर्वाचन संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में ताहिर अहमद खान, सकिल मोहम्मद इशारद अली खान आदि उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोण्डागांव द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छ.ग. राज्य बक्फ बोर्ड को निर्वाचन के संबंध में आवश्यक मागदर्शन मांगा गया है।


अन्य पोस्ट