कोण्डागांव

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम पर सेमिनार
15-Jul-2025 10:54 PM
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम पर सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जुलाई। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव में ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम- कौशल से समृद्धि और रोजगार’ विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की एनसीसी सलाहकार समिति एवं 1 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एएनओ एवं सहायक प्राध्यापक नेहा बंजारे द्वारा किया गया, जबकि प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब एनसीसी बटालियन परचनपाल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल चंचल दास गुप्ता का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनके निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भरता, सेवा, और राष्ट्रनिर्माण के लिए तैयार करने की दिशा में ठोस संवाद हुआ।

सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की विस्तृत जानकारी दी गई। स्कीम के उद्देश्य, पात्रता, चयन प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, तथा इससे जुड़े रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि यह योजना न केवल युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है, बल्कि उन्हें तकनीकी दक्षता और पेशेवर कौशल से लैस करती है। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स, विशेषकर छात्राओं को 21वीं सदी के कौशल, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, एवं राष्ट्रीय स्तर पर संचालित इंटर्नशिप कार्यक्रमों से परिचित कराना था।

इसके अंतर्गत उन्हें विभिन्न क्षेत्रों — जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, प्रशासन, व उद्यमिता — में इंटर्नशिप की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के उपरांत, महाविद्यालय परिसर में च्च्एक पेड़ माँ के नामज्ज् अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भावनात्मक अभियान में छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण, हरित भविष्य तथा जैव विविधता की रक्षा का संकल्प लिया। पौधारोपण में हरित वातावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

इस अवसर पर एनसीसी बटालियन के सूबेदार सुभाष हंसदा की सक्रिय उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने एनसीसी छात्राओं को अनुशासन, नेतृत्व, और राष्ट्रसेवा के मूल्यों की प्रेरणा दी तथा भविष्य में सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में उनकी सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकगण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, एवं एनसीसी कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन कौशल विकास, आत्मनिर्भर भारत निर्माण, एवं छात्राओं के सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।


अन्य पोस्ट