कोण्डागांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जनवरी। बुधवार को 33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले 33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सिटी कोतवाली कोण्डागांव परिसर में एसपी दिव्यांग पटेल की उपस्थिति में किया गया। जहां एएसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार, डीएसपी डॉ. भुनेश्वरी पैकरा, केपी मरकाम, लक्ष्मण पोटाई मुख्य रूप से मंचासिन रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ करते हुए सडक़ सुरक्षा के महत्व और सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के रूपरेखा बताई गई। इसके अलावा पहले दिन पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हेलमेट पहन कर बाइक रैली निकाला। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा 11 जनवरी को 33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यातायात जागरूकता अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की जनता को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा के महत्व और सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन आज थाना कोतवाली कोण्डागांव से हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के साथ जिले के पुलिस के अधिकारी, जवान एवं समाज सेवी संस्था व शहर के लोग कोंडागांव नगर/नेशनल हाईवे में हेलमेट रैली में शामिल हुए।
सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु प्रतिवर्ष जनवरी माह में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस अभियान से कोण्डागांव पुलिस का प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को यातायात नियमों की जानकारी हो सके और लोग नियमों का पालन करें। हेलमेट न पहनने की वजह से सडक़ दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की दुर्घटना में मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।
कोण्डागांव पुलिस जिले की जनता से अपील है कि, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें एवं चार पहिया वाहन में बैठने वाले सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, डीएसपी हेड क्वार्टर डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा, एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह परिहार, डीएसपी बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई, डीएसपी अजाक के.पी. मरकाम, आरटीओ कोण्डागांव गौरव साहू, बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र साहू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष सूरज कुमार यादव एवं अन्य पुलिस के अधिकारी व जवान, एनएसएस व एनसीसी के बच्चे उपस्थित रहे।