कोण्डागांव

देश के सतत विकास के लिए पॉजिटिव सोच जरूरी-बीईओ
03-Jun-2022 9:58 PM
देश के सतत विकास के लिए पॉजिटिव सोच जरूरी-बीईओ

शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 जून।
विकासखंड स्तरीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण बीआरसी कोंडागांव में संपन्न हुआ।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बीआरसी भवन कोंडागांव में खंड शिक्षा अधिकारी शंकर लाल मंडावी, खंड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम, मास्टर ट्रेनर सतीश जाटव, मास्टर ट्रेनर चंद्रकांत ठाकुर तथा प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

इस प्रशिक्षण में आपदा एवं विपदा से जुड़े पहलू, शाला भ्रमण एवं प्रस्तुतीकरण , शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन समिति, प्राथमिक सहायता सामग्री, जीवन रक्षक कौशल, मॉकड्रिल, वास कांसेप्ट , बाल यौन दुराचार, पॉक्सो एक्ट, आगजनी एवं भूकंप से बचाव हेतु मॉकड्रिल कर जानकारी प्रदान किया गया। पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों के खिलाफ हिंसा, बाल शोषण ,बच्चों पर क्रूरता, अपराध के प्रकार, बच्चों को आत्महत्या करने के लिए उकसाना, सजा, शारीरिक सजा, मानसिक सजा, अपहरण, नशीली शराब, मादक नशा या नशीली पदार्थ देना, यौन प्रताडऩा, अश्लीलता, बाल- विवाह, बच्चों का अवैध व्यापार  करना, नाबालिक बच्चों को वेश्यावृत्ति के लिए प्रेरित करना, बाल श्रम, बाल संरक्षण, कानूनी सेवाएं एवं इमरजेंसी हेल्प नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

समापन अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक रूपसिंग सलाम एवं प्रशिक्षण प्रभारी डाइट बस्तर राजेंद्र जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण हम सभी के जीवन एवं छात्र छात्राओं के जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक है। यह प्रशिक्षण शाला में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करता है। इसलिए दुर्घटनाओं के पूर्व संपूर्ण सुविधा अपने विद्यालय मे सुनिश्चित करें।

बीआरसी रामलाल नेताम ने समापन अवसर पर कहा कि कोंडागांव ब्लॉक के 73 संकुल के सभी 73 संकुल समन्वयक एवं प्रभारी के साथ कुल 146 शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिए और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिक्षकों को अपने संकुल में जाकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण 15 जून के पूर्व प्रशिक्षित करना अनिवार्य होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी शंकर लाल नेताम ने कहा कि हमें हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ काम करना चाहिए, जो व्यक्ति पॉजिटिव सोचते हैं, वह हमारे देश के विकास में सदैव अग्रणी रहते हैं। अत: हमें हर परिस्थिति में पॉजिटिव सोच के साथ कार्य करते हुए 3 दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण को संकुल में जाकर सफल बनाएं।


अन्य पोस्ट