कोण्डागांव
प्राथमिक शाला बोलबोला में पौधरोपण
20-Jul-2025 9:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 20 जुलाई। एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत शनिवार को संकुल भवन बोलबोला,प्राथमिक शाला बोलबोला में पौधारोपण किया गया। एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि भावनात्मक रूप से छात्रो को प्रकृति और परिवार सें जोडऩे का एक सुन्दर प्रयास भी है। विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर संकल्प लिया, कि इस अभियान को केवल एक दिन की गतिविधि न मानते हुए इसे निरंतर चलाया जाएगा। इस अवसर पर संकुल समन्वयक रमन ठाकुर, प्रधान पाठक जगर कुमार सोरी, लक्षमणि ठाकुर दिबयगुलाब खेस, दुखरूराम बघेल, कौशिलया सोरी, लोकेश कुमार यादव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे