कोण्डागांव

ईडी की कार्रवाई और महंगी बिजली के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम-प्रदर्शन
23-Jul-2025 12:16 PM
ईडी की कार्रवाई और महंगी बिजली के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव के तत्वावधान में मंगलवार दोपहर को जिला मुख्यालय में एक सांकेतिक चक्काजाम कर भारतीय जनता पार्टी की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जताया गया। यह चक्काजाम मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे 30 पर तहसील कार्यालय के पास ट्रैफिक सिग्नल चौक पर किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक संतराम नेताम और मोहन मरकाम ने किया। इस दौरान कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरे और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विधानसभा में भ्रष्टाचार के मामलों पर सवाल उठाने से बौखलाई भाजपा सरकार ने ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला बताया।

प्रदर्शन के दौरान बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि का भी विरोध किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर राज्य होते हुए भी भाजपा सरकार आम जनता, खासकर किसानों और निम्न-मध्यम वर्ग को महंगी बिजली देकर लाचार बना रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा चक्काजाम के साथ-साथ विद्युत कार्यालय का घेराव भी किया गया।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जनहित में ठोस कदम नहीं उठाती, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।


अन्य पोस्ट