कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 जुलाई। टीआई ने बालिका छात्रावास उरंदाबेड़ा जाकर बालिकाओं को कई जानकारी दी।
यातायात के नियमों का पालन करने, 18 वर्ष पूर्ण होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर वाहन चलाने, अपने माता-पिता एवं सहपाठी तथा अपने भाई परिजनों को साइबर अपराध से बचने, गुड टच बैड टच एवं अपने माता पिता गुरुजन एवं हॉस्टल अधीक्षिका का बात मानने, किसी प्रकार से हॉस्टल में दिन या रात आसामजिक तत्वों द्वारा परेशान करने पर त्वरित उरंदाबेड़ा पुलिस को सूचित करने, लगातार 8 घंटे पढ़ाई करने, हॉस्टल एवं स्कूल के नियमों का पालन करने, समय पर खेलकूद में ध्यान देने, समय पर पढ़ाई करने, जनरल नॉलेज का बुक अध्ययन करने एवं अपने भविष्य को संवारते अच्छे पद में जाने आगे पढ़ाई कर यूपीएससी, पीएससी, अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की समझाइश दी गई।
उक्त जानकारी देने में उरंदाबेड़ा हॉस्टल अधीक्षिका निधि साहू एवं थाना प्रभारी उरंदाबेड़ा रोशन कौशिक, प्रधान आरक्षक रामचंद मरकाम उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति बाद बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट वितरण किया गया।