कोण्डागांव

हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, युवती गंभीर
23-Jul-2025 10:30 PM
 हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने  मारी टक्कर, युवती गंभीर

 चारों आरोपी युवक भी अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात

कोण्डागांव, 23 जुलाई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव से लगे नेशनल हाईवे 30 पर मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर और बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा नारायणपुर तिराहा के पास हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों दोपहिया वाहन सडक़ पर गिर पड़े और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी के अनुसार, सीजी 27 एल 0656 नंबर की कार में रांधना-गुहाबोरंड क्षेत्र के सवार चार युवक कोण्डागांव की ओर आ रहे थे। नारायणपुर तिराहा के पास पहुंचते ही उनकी कार ने कमेला गांव निवासी एक युवती जो स्कूटर से थी और मसोरा गांव निवासी एक युवक जो बाइक चला रहा था, को पीछे से टक्कर मार दी।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों कार सवार युवकों की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद सभी घायलों को कोण्डागांव जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 सिविल सर्जन डॉ. प्रेमलाल मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि, घायल स्कूटर सवार युवती को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। वहीं बाइक सवार युवक के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार दोनों घायल युवती और युवक कोण्डागांव की ही एक स्मॉल फाइनेंस कंपनी में सहकर्मी हैं और ड्यूटी से लौट रहे थे।


अन्य पोस्ट