कोण्डागांव

खेत में रोपा लगा रहीं बालिकाओं पर गिरी गाज, एक गंभीर
23-Jul-2025 12:14 PM
खेत में रोपा लगा रहीं बालिकाओं पर गिरी गाज, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 जुलाई। कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के तोड़ेगा में सोमवार शाम को खेत में ग्रामीणों संग रोपा लगा रही दो बालिकाएं आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गईं। दोनों घायल बालिकाओं को परिजनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सोमवार शाम करीब 4.30 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाली बालिकाओं की पहचान इंदुला भतरा पिता अंकुर और तुलसा भतरा पिता पागल के रूप में हुई है। इस प्राकृतिक आपदा में तुलसा भतरा की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि इंदुला भतरा का उपचार भी चल रहा है।

यह घटना ऐसे समय हुई है, जब ग्रामीण खेतों में धान का रोपा लगाने का काम कर रहे थे। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।


अन्य पोस्ट