कोण्डागांव

कांकेर सम्मेलन की तैयारियों पर मंथन
21-Jul-2025 10:49 PM
कांकेर सम्मेलन की तैयारियों पर मंथन

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक

कोंडागांव, 21 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आगामी 29 जुलाई को बस्तर संभाग स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन कांकेर में किया जाएगा। इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय कोंडागांव में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।

विधायक लता उसेंडी ने  कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जातीय जनगणना में पिछड़ा वर्ग को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन जनजागरण का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

 उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कांकेर में आयोजित संभाग स्तरीय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और समाज को जागरूक करने का कार्य करें।

टिकेश्वर जैन ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने पिछड़े वर्ग के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण को एक सशक्त मंच प्रदान किया है। कांकेर सम्मेलन पिछड़ा वर्ग समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगा, जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ओ.पी. चौधरी, केदार कश्यप, एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उपस्थित रहेंगे। कोंडागांव बैठक में कार्यक्रम प्रभारी बस्तर संभाग हेमराज सोनी, जिलाध्यक्ष सेवक राम नेताम, दीपेश अरोरा, आकाश मेहता, मनोज साहू, चंदन साहू, नरपति पटेल, बालकुंवर प्रधान, दयाराम पटेल आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट