कोण्डागांव

आत्मानंद संविदा शिक्षक व कर्मियों ने दिया धरना
20-Jul-2025 9:58 PM
आत्मानंद संविदा शिक्षक व कर्मियों ने दिया धरना

कोंडागांव, 20 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर डीएनके  मैदान में धरना दिया।

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ जिला कोंडागांव द्वारा रविवार सुबह 11.30 बजे से जिला अध्यक्ष प्रखर्ष राव पतकी के नेतृत्व में डीएनके मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान संघ ने अपने दो प्रमुख मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। मांगों में नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण और दूसरा शिक्षा विभाग में संविलियन एवं नियमितीकरण की मांग रही। प्रदर्शन की उपरांत दोपहर 2.30 बजे नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संघ की पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट