कोण्डागांव

खनिज निगम अध्यक्ष पद के नाम पर 41 लाख की ठगी मामले में जांच की मांग
23-Jul-2025 10:33 PM
खनिज निगम अध्यक्ष पद के नाम पर 41 लाख की ठगी मामले में जांच की मांग

 कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 23 जुलाई। खनिज निगम में अध्यक्ष बनाने के नाम पर 41 लाख 30 हजार रुपये की ठगी मामले में अब सियासी घमासान तेज हो गया है। बुधवार को कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से करवाने की मांग की।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कोर ग्रुप सदस्य संतोष कटारिया ने थाना केशकाल में 20 जुलाई को धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें खनिज निगम का अध्यक्ष बनाने के नाम पर 41.30 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि इस लेनदेन की स्वीकारोक्ति स्वयं कटारिया ने की है, जिससे कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान ने कहा कि संतोष कटारिया की मुलाकात जिस आरएसएस पदाधिकारी से हुई, उसमें केशकाल के एक जनप्रतिनिधि की भूमिका संदिग्ध है।

उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी राशि कहां से और कैसे लाई गई, क्या यह रकम अवैध वसूली या हवाला कारोबार से जुड़ी तो नहीं? कांग्रेस ने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि भाजपा में दायित्व बांटने के नाम पर यदि पैसों का लेनदेन हुआ है, तो यह लोकतंत्र और प्रशासनिक प्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है।

कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि जांच से ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सकेगी।


अन्य पोस्ट