कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 जुलाई। हायर सेकेण्डरी स्कूल लुभा में थाना माकड़ी पुलिस ने चलित थाना लगाया। छात्र/छात्राओं एवं गुरूजनों को नवीन आपराधिक कानून, सायबर अपराध, महिला अपराध, यातायात के नियम व नशामुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
माकड़ी पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, सायबर अपराध, महिला अपराध, यातायात नियम, नशामुक्ति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना माकड़ी क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी माकड़ी के नेतृत्व में हायर सेकेण्डरी स्कूल लुभा में चलित थाना लगाकर स्कूल में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, गुरूजनों को भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में, सायबर अपराध एवं सायबर अपराधों से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों व यातायात नियमों का पालन करने एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है।