गरियाबंद

श्रीराम सबकी नैय्या पार लगाते हैं लेकिन श्रीराम की नैय्या निषादराज ने पार लगाई
21-Jan-2021 4:13 PM
श्रीराम सबकी नैय्या पार लगाते हैं लेकिन श्रीराम की नैय्या निषादराज ने पार लगाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 जनवरी।
निषाद समाज राजिम परिक्षेत्र 17 पाली के तत्वावधान में ग्राम पंचायत श्यामनगर में भक्त गुहा निषादराज की जयंती समारोह आयोजित की गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता निषाद समाज राजिम परिक्षेत्र के अध्यक्ष धनश्याम निषाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच दुर्गा छन्नू साहू उपस्थित रहीं। 

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम सबकी नैय्या पार लगाते हैं लेकिन केंवट निषादराज ने प्रभु श्रीराम की नैय्या पार लगाई थी। यह निषाद समाज के लिए गौरव की बात है। आप लोगों ने मुझे चुनकर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित किया है तो मेरी भी जिम्मेदारी बनती है कि आप सब अपनों के बीच आपके सुख दुख में सहभागी बनूँ। भक्त गुहा निषाद राज के जीवन चरित्र से हमें त्याग और समर्पण की शिक्षा मिलती है। उनके आचरण को हमें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए तभी हमारा भक्त गुहा निषाद जयंती मनाना सार्थक होगा। 

इस अवसर पर जोहत निषाद, सुंदर निषाद, घनाराम निषाद, रामरतन निषाद, गैदराम निषाद, लीलाराम निषाद, हीरालाल निषाद, श्यामू निषाद, कोमल निषाद, देवानंद पटेल, बृजलाल साहू सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट