गरियाबंद
नए एसपी से कैट अध्यक्ष रोहरा ने की मुलाकात
25-Dec-2025 3:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गरियाबंद, 25 दिसंबर। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर से गुरुवार को कैट अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गरियाबंद में पदस्थापना पर पुलिस अधीक्षक का स्वागत व अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान कैट अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने जिले की व्यापारिक गतिविधियों तथा व्यापारियों से जुड़ी आवश्यकताओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में व्यापारियों के सहयोग का भी आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने भी कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और व्यवस्थित व्यापारिक माहौल बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने व्यापारियों से सतत संवाद बनाए रखने की बात कही। इस दौरान विनय दासवानी, प्रतीक सिंह भी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


