गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 दिसंबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पोड़ में गुरु घासीदास बाबा जी की 269वीं जयंती समस्त सतनामी समाज व ग्रामवासी के द्वारा 22 दिसंबर सोमवार को मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, अध्यक्षता यशवंत धनेंद्र साहू सदस्य जिला पंचायत रायपुर,प्रमुख अतिथि चंद्रकला ध्रुव सभापति जिपं.रायपुर,विशेष अतिथि ब्रह्मानंद साहू सभापति जनपद पंचायत अभनपुर,ग्राम पंचायत पोड़ के सरपंच भूपेश सिंह ध्रुव, उपसरपंच रमाकांत साहू जी थे।
सरपंच ने बताया बाबा जी ने सात रास्ते बताएं हैं जिसमें एक सफेद ध्वजा का प्रतीक और लक्ष्य का प्रतीक है इससे जीवन सफल हो जाता है उपसरपंच ने सबको जयंती की शुभकामनाएं दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यशवंत धनेंद्र साहू जी ने कहा कि बाबा के बताए रास्ते को अमल करना हम सब का अधिकार है,इस रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित ही हमारा विकास होगा साथ ही सर्व समाज का भी विकास होगा।
प्रमुख अतिथि चंद्रकला ध्रुव ने बताया समाज में जो बुराई है उस बुराई को त्याग करने के साथ-साथ बाबा जी के रास्ते पर चलकर अपने जीवन को हम सफल कर सकते हैं ।
विशेष अतिथि के रूप में हमारे बीच उपस्थित ब्रह्मानंद साहू ने कहा बाबा जी की संदेश को अपने जीवन में उतारे तो निश्चित ही हम और हमारा समाज विकसित होगा। समाज को गर्त की ओर ले जा रहा है वह नशा है नशा रूपी बुराई को समाज से खत्म करेंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा और हमारे बच्चे ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो इस ओर ध्यान देना होगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि हमारे क्षेत्र में जयंती तो मनाते हैं लेकिन ऐसा मड़ई मेंला और अपार भीड़ देखने को नहीं मिलता। आगे आपने कहा घर परिवार में नशा और मांसाहार के कारण स्वास्थ्य जब खराब होता है तो मनुष्य की आधा कमाई बर्बाद हो जाती है इसे छोडऩे का आह्वान किया। सभी अतिथियों द्वारा जैतखंभ एवं मंदिर में बाबाजी के दर्शन किए। मुख्य अतिथि द्वारा सतनामी समाज के प्रतिनिधियों के मांग पत्र पर टीना शेड हेतु 5 लाख की घोषणा की गई। इस प्रकार पेवर ब्लॉक हेतु यशवंत साहू के द्वारा बजट आने पर 3 लाख देने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक टी आर वर्मा,मानु तिवारी,भूपेंद्र वर्मा,गीता राम साहू , लीलाराम साहू ,सीताराम वर्मा , चानुक राम साहू,मोहन साहू,शंकर साहू,रमेश बघेल,गोपाल शंकर साहू,कोमल वर्मा, डॉ उत्तम साहू व सतनामी समाज के मनराखन सोनवानी,खेमचंद गिलहरे,युवराज बारले,रामकुमार गिलहरे,रवि मन्नाडे,घासीराम सोनवानी,रमेश बंजारे,सुरीत कुर्रे, डॉ मल्होत्रा,गेमन सोनवानी,तरुण गिलहरे,दाऊराम, महेंद्र, काशी, संतु, धन्नू,चेतू ओमप्रकाश,राकेश,मोहित, बीसोहा,बसावन,हरिराम ने कार्यक्रम में अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया। और सत के छैया पंथी पार्टी पोड़ एवं सत्य के संदेसिया पंथी पार्टी जौनंदा की प्रस्तुति दी गई और साथ ही बाबा जी का शोभायात्रा दोपहर निकाला गया और रात्रि कालीन कार्यक्रम मोर मया लोक कला मंच विद्या डीह मल्हार बिलासपुर की ओर से प्रस्तुति दिया गया ।


