गरियाबंद

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई
26-Dec-2025 9:16 PM
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नवापारा राजिम,26 दिसंबर।
 पारागांव पंचायत परिसर में गुरुवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बहुत ही श्रद्धा,सम्मान और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  माधुरी साहू सह समन्वयक, छत्तीसगढ़ प्रदेश सदस्य भाजपा महिला मोर्चा रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।  जनसमूह ने अटल जी के विचारों और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण किया।

मुख्य अतिथि माधुरी साहू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार,संवेदना और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक थे। उनका संपूर्ण जीवन देश सेवा,लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक समरसता को समर्पित रहा। उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सुरेश भोले सोनकर सरपंच , सुनीता सिंह उपसरपंच,रानू भोई एलपीआर,हीना देवांगन,एफ एन एच डब्ल्यू कोमलेश्वरी मरकाम , उत्तम,अंजली राय,अन्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। अंत में राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


 


अन्य पोस्ट