गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 दिसंबर। गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम नागाबुड़ा मेें सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर के तहत् पंचम दिवस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य शासन की विभिन्न योजनओं का लाभ जिले के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। इस शिविर में प्राप्त कुल 68 आवेदन में से 55 आवेदनों का निराकरण मौंके पर ही किया गया। शिकायत से संबंधित 01 आवेदन प्राप्त हुए। 13 लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दिया गया है।
शिविर में राजस्व विभाग को सर्वाधिक 34 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 16, खाद्य विभाग को 06, परिवहन विभाग को 03, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार विभाग को 02, समाज कल्याण विभाग, वि़द्युत, आदिम जाति, श्रम, कृषि विभाग को 1-1 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर ने कहा कि नागरिकों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु शासन द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले के सभी विभागों के अधिकारी इस शिविर में उपस्थित हैं, ताकि लोग अपनी समस्याएँ सीधे रख सकें और विभागीय अधिकारी उसी समय अथवा प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई कर सकें। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा कि जनसमस्याओं के स्थायी समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के बीच परस्पर संवाद और सामंजस्य आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बिना संकोच अपनी वास्तविक समस्याएँ प्रशासन के समक्ष रखें, जिससे उनके समाधान की प्रक्रिया तेज और प्रभावी बन सके। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सोहन धु्रव, जनपद उपाध्यक्ष लेखराम साहु, जनपद सदस्य फुलेश्वरी धु्रव, बबीता सेन, सरपंच केवरा बाई दाऊ, उपसरपंच तोमस साहू सहित एसडीएम गरियाबंद हितेश्वरी बाघे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 बच्चों का अन्नप्राशन तथा 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ों मरीजो को बीपी, शुगर, रक्तजांच कर उपचार किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।


