गरियाबंद

3 माह में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त
25-Dec-2025 3:52 PM
3 माह में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 25 दिसंबर। गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत साहेबिन कछार के ग्रामीणों द्वारा मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे नेशनल हाईवे मैनपुर-देवभोग (130-सी) पर बम्हनीझोला के पास चक्काजाम किया गया। चक्काजाम के कारण लगभग तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। मैनपुर के एसडीएम द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ स्थिति की जानकारी ली गई। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। तीन माह में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।

ग्रामीणों द्वारा सडक़, पेयजल, बिजली, पुल-पुलिया, मोबाइल नेटवर्क और स्कूल भवन जैसी सुविधाओं की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना था कि इन मांगों को लेकर वे पहले भी शासन-प्रशासन को आवेदन, पत्राचार, पदयात्रा और चुनाव बहिष्कार के माध्यम से अवगत करा चुके हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने चक्का जाम का निर्णय लिया। इसके बाद एसडीएम डॉ. तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी ओमप्रकाश कुजूर और तहसीलदार रमेश कुमार मेहता द्वारा आंदोलनकारियों से चर्चा की गई।

 

प्रशासन द्वारा जिला स्तर से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए तीन माह के भीतर कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच रूप सिंह मरकाम, अर्जुन सिंह नायक, हरिहर यादव, बैजनाथ नेताम, तीरथ नाग, करण सिंह नाग, वर्तमान सरपंच चैती बाई नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम मैनपुर को सौंपा गया। आंदोलन से जुड़े प्रतिनिधियों रूप सिंह मरकाम, अर्जुन सिंह नायक, तीरथ नाग और हरिहर यादव ने कहा कि यदि तीन माह की समय-सीमा में मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे पुन: उसी स्थान पर चक्का जाम करेंगे।


अन्य पोस्ट