गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 24 दिसंबर। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्ति होने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।
किशोर को बधाई और शुभकामनाएं देने वाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष बुधराम देवांगन,प्रदीप देवांगन,खेलन देवांगन व सुरेश देवांगन सभी उपाध्यक्ष,खेमू देवांगन सलाहकार,महेश देवांगन सचिव, भागवत देवांगन सह सचिव, सतीश देवांगन कोषाध्यक्ष,धनेंद्र देवांगन सलाहकार,रामकुमार देवांगन, जयप्रकाश देवांगन,छन्नू देवांगन, प्रेम देवांगन,उमाशंकर देवांगन, गोपाल देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन, रेखा देवांगन, कुंती देवांगन, ऋतु देवांगन, मालती देवांगन आदि शामिल थे।
इसी क्रम में नवापारा राज देवांगन समाज के पदाधिकारी किशोर के निवास पहुंचे और उसे नियुक्ति पर बधाई दी। पदाधिकारियों ने कहा कि नवापारा राज देवांगन समाज के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि समाज का एक युवा सदस्य प्रदेश में सत्ताधारी दल से संबंध राजनीतिक इकाई में प्रदेश स्तरीय पद पर नियुक्त हुआ है,किशोर ने अपने मेहनत और लगन से भाजपा के लिए पूरी ईमानदारी से सतत काम करते हुए यह मुकाम हासिल किया है । इससे किशोर ने समाज को भी गौरवान्वित किया है।
समाज किशोर की इस उपलब्धि पर प्रसन्न है और समाज रत्न किशोर के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। सामाजिक पदाधिकारियों से मिली बधाई और शुभकामना से गदगद किशोर ने सभी का चरण छूकर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन सभी की शुभकामनाएं उसके लिए ऊर्जा का काम करेगी और वह अधिक उत्साह से पार्टी और समाज के पक्ष में कार्य करते हुए अपनी राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा, जिससे न केवल मेरा खुद का परिवार बल्कि समाज भी गौरवान्वित हो।


