गरियाबंद

मैनपुर धान उपार्जन केन्द्र में 53 लोगों की कोरोना जांच, सभी निगेटिव
05-Jan-2021 5:17 PM
 मैनपुर धान उपार्जन केन्द्र में 53 लोगों की कोरोना जांच, सभी निगेटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर,  5 जनवरी।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नवमुडा धान उपार्जन केन्द्र में सोमवार को 53 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है जिसमें 50 लोगों को एंटीजन जांच हुआ जिसमें सभी का परिणाम निगेटिव है और 20 लोगों का टू्रनाट तथा 33 लोगों का आरटी पीसीआर जांच हुआ।  मैनपुर के सेक्टर सुपरवाईजर  ईशुलाल पटेल के मार्गदर्शन में सेक्टर मैनपुर के कर्मचारी खगेश कुमार साहू, पारेश्वर नागेश, विनिता वर्मा, कुमारी गौरी चौहन, रामचन्द्र पटेल, देववती साहू, टिकेन्द्री धु्रव, ग्रामीण संयोजक द्वारा जांच किया गया साथ ही डॉ पूर्णिमा साहू, मंडी प्रबंधक दिनेश कमलेश, और मंडी के सभी कर्मचारियों द्वारा भरपुर सहयोग मिला। पिछले सप्ताह 43 लोगों की जांच की गई थी उसमें सभी निगेटिव मिले थे।
 


अन्य पोस्ट