गरियाबंद

पारागांव में पौधरोपण
31-Dec-2020 5:38 PM
पारागांव में पौधरोपण

नवापारा-राजिम, 31 दिसंबर। नगर से लगे हुए ग्राम पारागांव में गत दिनों राइस गल्र्स यूथ क्लब एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिनों पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ग्राम के शीतला मंदिर, परमेश्वरी मंदिर व तालाब किनारे पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर बिगड़ते हुए पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त की गई। जागरूकता अभियान के तहत पौधरोपण कर ग्रामवासियों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशीष चंद्र शर्मा ट्रेनर नेहरू युवा केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ थे। अध्यक्षता रवीना देवांगन ने की।  इस अवसर पर चंद्रहास निषाद, रितेश मिर्जा, लकी बांसवार व लकी निषाद सहित राइस गर्ल यूथ क्लब के सदस्य गण आरती कहार, चंचल देवांगन, लोकेश्वरी, निर्मलकर एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट