गरियाबंद

जंगल में महिला की लाश, हत्या की आशंका
30-Dec-2020 2:16 PM
जंगल में महिला की लाश, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 दिसंबर।
आज सुबह जिला मुख्यालय से 15 किमी पर ग्राम बारुका स्थित चिंगरापगार जलप्रपात के पास जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली। पुलिस जांच में जुटी है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह कोतवाली गरियाबंद थाना को दूरभाष  के माध्यम से उनके क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बारुका के पर्यटन स्थल चिंगरापगार के जंगल में एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस अधीक्षक बी आर पटेल एवं एएसपी सुखनंदन, डीएसपी टी आर कंवर, एसडीओपी संजय ध्रुव, एसएचओ वेदवती दरियो सहित पुलिस टीम कोतवाली गरियाबंद घटनास्थल पर पहुंची और तफ़्तीश में जुट गई।

पुलिस के प्रथम दृष्टया के अनुसार हत्या प्रतीत हो रही है एवं हत्या करने वाले ने उसे सेनिटाइजर से जलाने का प्रयास किया है। महिला 30 से 35 वर्ष की बताई जा रही है जो शादीशुदा होगी। पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है।


अन्य पोस्ट