गरियाबंद

15 अगस्त को किया जाएगा सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 मई। छुरा ब्लॉक के ग्राम घटकर्रा स्थित शास.हाई स्कूल में इस वर्ष 14 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुष्यंत कुमार ने 93.66 प्रतिशत, पेमेश कुमार ने 92.33 प्रतिशत, कु. प्रेमलता ने 85.5 प्रतिशत, कु.जागृति 82.83 प्रतिशत, कु.सानिय, भेषराम, संध्या, दुर्गा, तुषार, यागेश, सीमा, चंद्रकिरण, हिमानी, मनीषा ने भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ाया है। इन्हें विद्यालय परिवार की ओर से 15 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाएगा। इनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य सुशीला कुजूर, संजय वर्मा, दीपक कुमार नाग, मनीषा साहू, लक्ष्मी दीवान, ओमप्रकाश साहू व दिनेश वर्मा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।