गरियाबंद

वैघराज ओम प्रकाश साहू को तैलिक रत्न सम्मान
14-May-2024 3:36 PM
वैघराज ओम प्रकाश साहू को तैलिक रत्न सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 14 मई। पिछले दिनों परिक्षेत्र साहू विकास संघ पांडुका द्वारा माता कर्मा जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम गुरुकुल शाला प्रांगण सिरकट्टी आश्रम कुटेना (पांडुका) में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू, महंत गोवर्धन शरण महामंडलेश्वर सिरकट्टीआश्रम, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, डॉ महेंद्र साहू, डॉ रामकुमार साहू, जिला अध्यक्ष नारायण साहू, पांडुका परिक्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, सचिव डॉ श्रवण साहू, संरक्षक महेंद्र कुमार साहू, मोती साहू के विशेष उपस्थिति में समाज के विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया।

इसी कड़ी में वैधराज ओम प्रकाश साहू डांगनबाय (छुरा) जिला गरियाबंद निवासी को तैलिक रत्न सम्मान 2024 से अलंकृत करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। ओमप्रकाश के सम्मानित होने पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पदाधिकारी गण मिंजुन साहू, बाला राम साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ ओंकार साहू, डॉ तोषन साहू, डॉ रमेश सोनसायटी, बोधन साहू, नूतन लाल साहू, जागेश्वर साहू, रामकुमार साहू, ईश्वरी साहू बरभाठा, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, रमेश साहू, छन्नु साहू, परदेसीराम साहू, चंद्रीका साहू, रविशंकर साहू, गैंदलाल, लखन, दीपक साहू, किशन साहू, सुखराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुखों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट