दुर्ग

लोहारीडीह घटना, एनएसयूआई का आमरण अनशन
19-Oct-2024 3:52 PM
लोहारीडीह घटना, एनएसयूआई का आमरण अनशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 अक्टूबर। कवर्धा विधानसभा के ग्राम लौहारीडीह कांड के खिलाफ आज हिन्दी भवन गांधी चौक के सामने एनएसयूआई के तत्वावधान में प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय अनशन कर विरोध प्रदर्शन कर पीडि़त परिवार के किसी एक सदस्यों को न्याय दिलाने और सही तरीके से जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की आवाज उठा कर मांग की। लोहारीडीह कांड में निर्दोष 60 से अधिक लोगों की तत्काल रिहाई, मृतक प्रशांत साहू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुआवजा राशि देकर पीडि़त परिवार दोषी प्रशासनिक लोगों के खिलाफ जिला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन पर बैठकर लौहारीडीह कांड के खिलाफ आक्रोश जताया।

आमरण अनशन को व्यापक समर्थन देने स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेसी व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू, पूर्व विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, पूर्व एलडरमैन रत्ना नारमदेव, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, युवा प्रकोष्ठ साहू संघ के संयोजक मुकेश साहू,फतेह सिंग भाटिया, पार्षद श्रद्धा सोनी, जयंत देशमुख, संदीप वोरा, संतोष सोनी ने शामिल हुए। सोनू साहू की मांगों को जायज बताते हुए आमरण अनशन आंदोलन को समर्थन दिया।

इस दौरान तुषार कुमार, हरीश देवांगन, गोल्डी कोसरे, राज देवांगन, अमन जीत साहू, राहुल यादव, डोमेन बघेल, आर्या श्रीवास्तव, अहमद, अमोल जैन, विशु, आशीष नामदेव के अलावा दुर्ग जिला एनएसयूआई से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट