दुर्ग

खारुन में डूबे दो छात्र, एक की दूसरे दिन मिली लाश
25-Jul-2025 4:37 PM
खारुन में डूबे दो छात्र, एक की दूसरे दिन मिली लाश

रायपुर से छह दोस्त पिकनिक मनाने गए थे, एक की लाश पहले मिल गई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जुलाई। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में ग्राम जमराव के पास खारुन नदी पर बने एनीकट में डूबे दूसरे छात्र के शव को गुरुवार सुबह बरामद कर ली गई है। इस घटना में यशवंत हरपाल नामक छात्र की लाश को एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने बुधवार शाम को नदी से बरामद कर लिया था। दोनों छात्र अपने चार अन्य दोस्तों के साथ 23 जुलाई को रायपुर से पिकनिक मनाने जमराव के खारुन नदी तट पर आए थे।

 अमलेश्वर थाना क्षेत्र के जमराव में खारुन नदी के किनारे रायपुर समता कॉलोनी से मोटर साइकिल में 10वीं कक्षा के 6 स्कूली छात्र पिकनिक मानने आए हुए थे। जहां यशवंत हरपाल और आशीष सरोज नहाने के लिए नदी में उतरे और पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम सूचित किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने एक छात्र यशवंत हरपाल के शव को कल शाम को ही बरामद कर लिया। वहीं दूसरे छात्र आशीष सरोज के नहीं मिलने पर गुरूवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसमें आशीष सरोज का शव एनीकेट से बरामद कर लिया गया। 

अमलेश्वर पुलिस छात्रों के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेजकर विवेचना में जुट गई है। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की है। सूचना के बाद लगभग 5.30 बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया गया। देर शाम तक एक किशोर का शव बरामद किया गया। वहीं दूसरे किशोर का शव गुरुवार की सुबह बरामद कर लिया गया। बहाव के कारण भंवर बन गया था और दोनों किशोर भंवर की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों किशोर के शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट