दुर्ग

स्मार्ट मीटर तकनीकी दिक्कतों का समाधान करे सरकार-वदूद आलम
25-Jul-2025 5:32 PM
स्मार्ट मीटर तकनीकी दिक्कतों का समाधान करे सरकार-वदूद आलम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जुलाई।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगाए जा रहे हैं नए स्मार्ट मीटर की खामियों को बताते हुए कहा कि जिला दुर्ग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में जो हर घर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं उसके दुष्परिणाम आने लगे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद जनता परेशान हो चुकी है।

प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा कि एक ओर तो सरकार डिजिटल तकनीक सुविधाओं को बढ़ाने का दावा करती है, लेकिन स्मार्ट मीटर की कमियों ने सरकार की इन दावों की पोल खोल दी है। हालात यह हैं की जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में और भी ज्यादा खराब है। जहां गरीबों को बिजली का भारी बिल थमा दिया जा रहा है। स्मार्ट मीटरों में खामियों को लेकर हाल में कई उपभोक्ताओं ने शिकायतें की हैं।

स्मार्ट मीटर का उद्देश्य बिजली उपभोग की सटीक निगरानी, ऑटोमैटिक रीडिंग और रियल-टाइम डेटा उपलब्ध कराना है, लेकिन कई जगह तकनीकी और संचालन संबंधी खामिया सामने आई हैं। रियल-टाइम डेटा ट्रांसमिशन की त्रुटियों से खपत ज्यादा दिख सकती है। खराब नेटवर्क के कारण रीडिंग सर्वर तक सही से नहीं पहुंचती।
इससे बिलिंग चक्र में गड़बड़ हो जाती है। मीटर सही ढंग से कैलिब्रेट न होने पर बिजली खपत अधिक या कम दिख सकती है।


अन्य पोस्ट