दुर्ग

रुपए उधार देना पड़ा महंगा, पिता-पुत्र ने की मारपीट
25-Jul-2025 5:09 PM
रुपए उधार देना पड़ा महंगा, पिता-पुत्र ने की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जुलाई।
उधारी में रकम देना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3(5), 333, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विजय शुक्ला जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है। प्रार्थी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले हरजिंदर सिंह गहल को चार माह पहले 30 हजार रुपए किसी काम के लिए उधारी स्वरूप दिए थे। प्रार्थी अपनी रकम की मांग कर रहा था। बीती रात वह और उसका बेटा अनमोल शुक्ला घर पर थे। इसी दौरान हरजिंदर सिंह गहल एवं उसका बेटा जसपाल सिंह गहल घर में घुस आए और प्रार्थी के साथ गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के एवं डंडे से मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई थी।


अन्य पोस्ट