दुर्ग

शासकीय हाईस्कूल कुम्हारी में मनाया शाला प्रवेशोत्सव
24-Jul-2025 8:00 PM
शासकीय हाईस्कूल कुम्हारी में मनाया शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 24 जुलाई।
कुम्हारी संकुल अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बाजार चौक कुम्हारी में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को किय़ा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से की गई।  
कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामाधार शर्मा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरीश सोनी सांसद प्रतिनिधि रहें। विशेष अतिथि पार्षद  अश्वनी देशलहरें उमेश्वरी साहू,  रामकुमार सोनी एवं डॉ आर. के. सिदार के आतिथ्य में हुआ।

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कक्षा पहली, छटवीं एवं नवमी में प्रवेश लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर साथ ही नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं नि:शुल्क गणवेश प्रदाय कर सम्मान किया गया। असीमा मंडी प्रभारी प्राचार्य शा.हाई स्कूल कुम्हारी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विद्यालय की उपलब्धि , योजनाओं और सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। मीना वर्मा ने कहा कि बच्चों को देखकर अपने बचपन के स्कूली जीवन की याद आ जाती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को ईमानदारी से पढऩे एवं नियमित शाला आना चाहिए क्योंकि  शिक्षा जीवन के लिए नितांत आवश्यक है। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य की शुभकामनाये दी।
सांसद प्रतिनिधि गिरीश सोनी ने कहा की हम सब मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में और भी बेहतर काम करेंगे, ताकि हमारे बच्चे एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें यह हमारा विश्वास है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डोमार यादव एवं लेखराम गेन्ड्रे व आभार प्रधान पाठक पारसमणि चंद्राकर ने किय़ा।


अन्य पोस्ट