दुर्ग

मोंगरा बैराज से शिवनाथ में फिर छोड़ा 10 हजार क्यूसेक पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जुलाई। जलाशयों मे फिर पानी का आवक बढ़ गया है इससे तांदुला जलाशय का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है यहाँ आज की स्थिति 37.43 प्रतिशत जल भराव हो गया वहीं मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में आज फिर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है
गौरतलब है कि पिछले 4-5 दिनों से जिले में फिर बारिश हो रही है इससे स्थानीय नालों से होकर भी नदी में पानी का आवक हो रहा है दो सप्ताह पहले हुई जोरदार बारिश के बाद खपरी जलाशय पहले से छलक रहा है वहीं गोंदली जलाशय में 36.42 प्रतिशत तक जल भराव हो गया है इसी प्रकार खरखरा के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है यहां वर्तमान में 26.24 प्रतिशत जलभराव हो चुका है तो मरौदा जलाशय में 30 प्रतिशत तक जल भराव है।
मोंगरा जलाशय से बुधवार को शिवनाथ में 13000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था वहीं आज 10000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है इससे शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के डेढ फीट ऊपर तक पानी का बहाव हो रहा है छलकते महमरा एनीकट का नजारा देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
जिले में पिछले चार दिनों में लगभग 50 मिमी औसत वर्षा हुई है इसे मिलाकर अब तक जिले 390.3 मिमी औसत हो चुकी है जोकि आज की तिथि में सामान्य औसत वर्षा 366.7 से 24 मिमी अधिक अर्थात जिले में अब तक 106.4 मिमी वर्षा हो चुकी है वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगे भी वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।