दुर्ग

घर व वाहनों को आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
25-Jul-2025 5:14 PM
घर व वाहनों को आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जुलाई।
नंदिनी थाना अंतर्गत आपसी रंजिश के चलते घर और दो वाहनों में आग लगाने वाले दो आरोपियों को एक माह बाद नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार मरकाम और टोमेस पाटिल के खिलाफ धारा 326(एफ), 109,61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कारर्वाई की है।

पुलिस ने बताया कि नंदिनी टाउनशिप निवासी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 व 27 जून की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोया था। उसके परिवार को जान से मारने की नियत से किसी ने घर में आग लगा लिया। साथ ही बाहर खड़ी कार और स्कूटी में भी आग लगा कर भाग गए। घर में आग लगते ही परिवार के सदस्य ने देख लिया और चिल्लाने पर सभी सदस्य उठ गए। जिससे उनकी जान बच गई। बाहर खड़ी स्वीफ्ट कार और स्कूटी को आग लगा दिया।

इस मामले में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की। रामेश्वर और उसके पड़ोसी से पूछताछ की। इसी आधार पर  संदेही संदेही राजेश कुमार मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपने साथी टोमेश पाटिल के साथ आगजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि उसी के पड़ोस में रहता है। दोनों में आए दिन विवाद होता था। इसलिए उसे गुस्सा था और पूरे परिवार का काम खत्म करने के चक्कर में घटना को अंजाम दिया। पहले रामेश्वर के मकान के सामने कार और स्कूटी खड़ी थी। उसमें आग लगाया। इसके बाद रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा एवं उसके परिवार को जान से मारने की नियत से घर में आग लगाई। पुलिस ने दोनों आरोपी राजेश कुमार मरकाम (51 वर्ष) निवासी ग्राम घटियाकला, थाना बेरला जिला  बेमेतरा हाल 200 यूनिट क्वार्टर नबंर 27(सी) टाउनशीप थाना नंदिनीऔर टोमेश पाटिल (20वर्ष) निवासी ग्राम कोकडी, हाल 200 यूनिट क्वाटर नबंर 27(सी)टाउनशीप थाना नंदिनी को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट