दुर्ग

प्रतिभा स्पॉटलाइट का आयोजन
24-Jul-2025 11:15 PM
प्रतिभा स्पॉटलाइट का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 24 जुलाई।
मंगलवार को भारतीय जैन संघटना द्वारा विचक्षण जैन विद्यापीठ के प्रांगण में प्रतिभा स्पॉटलाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक, खेल, संगीत और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने हेतु आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एम. राजीव, अधीक्षक  जीएसटी विभाग, रायपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश सावनसुखा अध्यक्ष विचक्षण जैन विद्यापीठ, सुनील जैन, राजेन्द्र पारेख एवं प्रकाश चंद चोपड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, खेल, संगीत और कला के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए छात्रों को भी मंच पर सम्मानित किया गया सम्मानित विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से  अर्हम जैन सी ए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण, पुलकित सुराना परीक्षा उत्तीर्ण एवं रजत जैन जे ई ई मेन 2025 शामिल हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य  ए. पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि यह प्रेरणा का स्रोत भी बनता है।कार्यक्रम का समापन सामूहिक आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।


अन्य पोस्ट