दुर्ग

मुक्तकंठ साहित्यिक बुलेटिन का लोकार्पण व काव्य गोष्ठी
25-Jul-2025 5:23 PM
मुक्तकंठ साहित्यिक बुलेटिन का लोकार्पण व काव्य गोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जुलाई।
मुक्त कंठ साहित्य समिति के द्वारा प्रकाशित बुलेटिन जून जुलाई 2025 अंक का लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन भिलाई में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि साहित्यकार व मुक्त कंठ के अध्यक्ष गोविंद पाल ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट तिथियां में वरिष्ठ कवि साहित्यकार एवं मुक्त कंठ के महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्के वाल, समाजसेवी एवं उर्वशी डॉक्टर हिमांशु कुमार वाष्णेय, कवित्री एवं लेखिका नेहा वार्ष्णेय मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुक्त कंठ की उपाध्यक्ष श्रीलता शालू ने किया। छत्तीसगढ़ी साहित्य रचना करने वाले दुर्गा प्रसाद पारकर का सम्मान भी किया गया। पुणे से पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरदेंदु शुक्ल शरद ने कहा कि मुक्त कंठ में पिछले 25 साल पहले एक बार वह शामिल हुए थे। आज मुक्त कंठ की आवाज देश विदेश तक गूंज रही है।
इस अवसर पर दुलाल समाद्दार, बृजेश मलिक, सोनिया सोनी, विशाल सोनी, जावेद हसन, नेहा जायसवाल, शमशेर शिवानी, इस्माइल आजाद, डॉक्टर नीलकंठ देवांगन, गजराज दास महंत, संतोष जाटव, शंकर भट्टाचार्य, प्रकाश चंद मंडल, आकांक्षा तिवारी, वासुदेव भट्टाचार्य, रियाज गौहर खान, भूषण चिपड़े, शीश लता शालू, शिवमंगल सिंह, दीपक निषाद, विपुल सेन ने भी काव्य पाठ किया।


अन्य पोस्ट