दुर्ग

कांग्रेस भवन में धूमधाम से मना हरियाली तिहार
25-Jul-2025 5:06 PM
कांग्रेस भवन में धूमधाम से मना हरियाली तिहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जुलाई।
हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर महिला कांग्रेस दुर्ग द्वारा कांग्रेस भवन में पारंपरिक हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ हरियाली तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अरुण वोरा उपस्थित रहे। उन्होंने इस पर्व को हमारी लोकसंस्कृति की पहचान बताते हुए सभी को हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं दीं।

हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा से जुड़ा पर्व है। यह केवल खेत-खलिहानों की पूजा नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारे प्रेम, श्रद्धा और संरक्षण के संकल्प का प्रतीक है। आज जब पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है, ऐसे लोकपर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और हरियाली बचाने की प्रेरणा देते हैं। मैं प्रदेशवासियों को इस पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं देता हूँ।

इस अवसर पर पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, रत्ना नरमदेव, कन्या धीमर, पार्वती शिंदे, ब्लॉक अध्यक्षगण अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, अल्ताफ़ अहमद एवं महीप सिंह भुवाल, भूमिका देशमुख, सीता टंडन, सुनीता देवांगन, खुशबू साहू, बिंदु सिंह राजपूत, डॉ. सदा बहार, कुंती बारवे, सुनीता, निर्मला यादव, देवकी रघुवंशी, नीरा वर्मा, अंजलि साहू, आनंद टाम्रकार, सुमित घोष, राजकुमार वर्मा तथा तिलक राजपूत।
हरियाली तिहार के इस आयोजन ने महिला कांग्रेस की सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को एक नई पहचान दी, जिसमें महिलाओं की सक्रिय सहभागिता और संगठन की ऊर्जा देखने लायक रही।


अन्य पोस्ट