दुर्ग

शटर का ताला तोड़ दुकान में चोरी की कोशिश, दूसरे दिन फिर करने गया रेकी, पुलिस ने धरदबोचा
19-Oct-2024 3:51 PM
शटर का ताला तोड़ दुकान में चोरी की कोशिश, दूसरे दिन फिर करने गया रेकी, पुलिस ने धरदबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 अक्टूबर। दो दिन पहले दुकान से रुपये चोरी करने की फिराक में आधी रात एक युवक ने शटर का ताला तोड़ भीतर घुसा, लेकिन कुछ अच्छा हाथ नहीं लगा। उसे दुकान से रूपये उड़ाने थे जो कि नहीं मिले। अगली रात फिर जैसे ही दुकान बंद होने की नजर गड़ाए आरोपी दुकान की रेकी कर रहा था, पुरानी भिलाई पुलिस ने उसे धरदबोचा। कड़ाई से पूछताछ के बाद युवक तोते की तरह अपने मनसूबे भरी कहानी रटने लगा। उसके कब्जे से शटर तोडऩे में इस्तेमाल किया गया सब्बल बरामद हुआ है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

 बीएन राजू 16 अक्टूबर की रात्रि करीब 10.30 बजे चरोदा स्थित अपनी न्याय बैटरी की दुकान का शटर बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह 8 बजे दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का शटर उठा हुआ था और शटर में लगा ताला टूटा हुआ था, अन्दर जाकर देखा तो सभी सामान सुरक्षित था। कोई अज्ञात चोर शटर का ताला तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया है। प्रार्थी की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।

 अगली रात पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों को रोककर पूछताछ, संदेह होने पर थाना ला रही थी, तभी एक संदेही युवक जो घटना स्थल दुकान के आस-पास घूम रहा था, उसे संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर इधर-उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा।

कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी मोनू के साथ मिलकर बैटरी दुकान का शटर तोडक़र दुकान अंदर रखे रूपये को चोरी करने की कोशिश करना बताया।

आरोपी मोहम्मद इबराल (21 वर्ष) निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट