दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 अक्टूबर। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्र में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तैयारी कर ली गयी है। इस संबंध में निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के आधार पर राजस्व कर्मियों ने संपत्ति कर नहीं जमा करने वाले बड़े बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है।
जिसमें 15 दिन की समय वाला नोटिस (173) एवं 30 दिन की समय वाला नोटिस (174) जारी किया गया है। एैसे में शासन द्वारा निर्धारित किये गये नियमों का पालन करते हुए अंतिम नोटिस पश्चात संपत्तिकर जमा नहीं करने वालो के विरुद्ध कुर्की करने की कार्रवाई की जायेगी। यहां उल्लेखनीय है कि भिलाई-चरौदा निगम में राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा प्राप्त दायित्व अनुसार सभी 40 वार्डो में राजस्व कर वसूल किये जाने नियमित कवायद की जा रही है। जिसमें कसावट लाने के उददेश्य से निगम आयुक्त राजपूत द्वारा 02 प्रभारी राजस्व निरीक्षकों को 20-20 वार्ड का प्रभार सौंपा गया है।
जो सहायक राजस्व अधिकारी के अधीन अपने कार्यों का संपदान करेगें। इसके बाद निगम प्रशासन की ओर से संपत्तिकर जमा नहीं करने वालों के नल कनेक्शन काटे जाने सूची तैयार की जा रही है। साथ ही अवैध रूप से नल कनेक्शन धारी लोगों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी, जिससे निगम को हो रही आर्थिक क्षति की स्थिति को दुरूस्त किया जा सके।-