धमतरी

आंदोलनरत आदिवासियों में नेताम-पोटाई ने भरा जोश
25-Jul-2021 6:45 PM
आंदोलनरत आदिवासियों में नेताम-पोटाई ने भरा जोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरूद, 25 जुलाई।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान वाले नारो के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और सोहन पोटाई  ने लोगों में जोश भरने का काम किया । 

ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी समाज कुरुद इकाई अपने संविधानिक मांगों को लेकर 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दे रही है, शनिवार शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री व आदिवासी नेता सोहन पोटाई धरना स्थल पहुंचे। 

समाज के लोगों को संबोधित करते हुए श्री नेताम ने कहा कि सालों से आदिवासी समाज जल जंगल जमीन के लिए लड़ते आ रहा है। आदिवासियों को सब मिल जाएगा, लेकिन जमीन नहीं मिलेगी, इसलिए जितनी जमीन बची है उसे बचा के रखो। उन्होंने कहा कि सिलगेर में संवैधानिक अधिकारों की मांग करने वाले निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर दी गई।

 पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार पेशा कानून लागू करने वाली नहीं है इसके लिए हमें संघर्ष करना होगा। पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ढाई साल में आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया, अब पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने पर आमदा है, इसके लिए हमें मिलकर लडऩे की जरूरत है। विनोद नागवंशी, जीवराखन मरई, महेश रावटे, कुलजंन सिह मंडावी, ठाकुरराम नेताम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

इस अवसर पर सरजूराम परते, भूपेंद्र नेताम,  हरिशचंद मंडावी, संजय नेताम, बसंत पडोटी, पोखराज नेताम, कुलेश्वर, तेजराम छेदैया, देवराज नेताम, विजयेन्द्र मंडावी, संतोष सोरी, घनश्याम ध्रुव, निखिल ओटी, रामेश्वर, दुष्यंत ध्रुव, लाकेश्वर नेताम, टीकम कटारिया, विजय, परमेश्वर कंडरा, देवनाथ नगारची, भरोसा पडोटी, चेतन ध्रुव, शशिकांत नेताम, हितेंद्र ध्रुव, होमन राजकुमार, समीर नेताम, निशा, रूपेशवरी, धारिनी, नीलाक्षी, राधेश्याम,  लोकेश्वर ग्वाल आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट