धमतरी

नौकरी लगाने का झांसा, फरार 2 गिरफ्तार
21-Jul-2021 6:11 PM
नौकरी लगाने का झांसा,  फरार 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जुलाई।
नौकरी लगाने का झांसा देकर फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नगरी में गत वर्ष पंजीबद्ध नौकरी लगाने के नाम पर पिता-पुत्र सहित 4 आरोपियों द्वारा क्षेत्र के कई बेरोजगारों से 71,66,500/-रुपए लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए पूर्व में मुख्य आरोपी रायपुर निवासी दीनदयाल साहू एवं उसके साथी अनिल बनपेला निवासी नगरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल निरुद्ध किया गया था। उक्त मामले में दो आरोपी धर्मेंद्र कुमार साहू एवं घनश्याम साहू (पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी दीनदयाल साहू के पुत्र) अपराध कहानी के बाद से लगातार फरार थे, जिनकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही थी। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों धर्मेंद्र कुमार साह (40)एवं घनश्याम साहू (35)दोनों निवासी ग्राम शंकर नगर खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट