धमतरी

मामूली विवाद पर भाई पर तीर मारकर हत्या
20-Jul-2021 7:27 PM
मामूली विवाद पर  भाई पर तीर  मारकर हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जुलाई।
मगरलोड ब्लाक मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बेलोरा के गोदरा डेरा में बड़े भाई ने छोटे भाई को तीर कमान से सीने में वार कर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। 

थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को बेलोरा गोदरा डेरा में कुशल कमार  (32) ने अपने छोटे भाई टुकेश्वर कमार को घर में तीर कमार से सीने में वार कर हत्या कर दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर की है। आरोपी बड़े भाई कुशल ने की मोबाईल मामले में छोटे भाई के ऊपर तीर से हमला कर दिया, जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। कुशल को भी हल्की चोट आई है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आरोपी को गिरिफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट