धमतरी
सिंचाई के लिए सोंढूर जलाशय से छोड़ा गया पानी
18-Jul-2021 7:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जुलाई। कलेक्टर पी एस एल्मा के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा सोंढूर जलाशय से पानी छोड़ा जा रहा है। कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन पलडिया ने बताया कि सोंढूर जलाशय से पांच सौ क्यूसेक पानी दुधावा जलाशय को भरने और किसानों के फसल सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा है।
दरअसल किसानों ने वर्षा नहीं होने के कारण फसल को सूखने से बचाने के लिए सिंचाई हेतु नगरी के सोंढूर जलाशय से पानी छोडऩे की मांग की जा रही थी। हालांकि पहले भी जलाशय से पानी छोड़ा गया था, किन्तु क्रॉस रेगुलेटर की मरम्मत कार्य की वजह से पानी कम छोड़ रहे थे लेकिन आज सुबह से जलशय से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे