धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जुलाई। ग्राम पंचायत छिपलीपारा में 16 जुलाई को विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन डॉ. लक्ष्मी धु्रव सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत ने की। इस अवसर पर यादव सामाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में विकास की धारा ग्राम के अंतिम छोर तक पहुंच रही है। अभी वर्तमान में हमारे जिला से दूसरे जिला तक जोडऩे वाले पुल चिवर्री से चारभाठा मार्ग के सेलेरिया नदी 634.44 लाख व ग्राम बिरनासिल्ली के बालका नदी पर 794.62 लाख रूपये स्वीकृत पुल निर्माण का भूमिपूजन किया गया है।
छिपलीपारा पंचायत के अन्तर्गत ही इस ढाई साल की अवधि में करोड़ो रूपयों के कई विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण हो चुका है। नलजल योजना छिपलीपारा, कर्णेश्वर मार्ग सिहावा मुख्य मार्ग पर पुल निर्माण किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार मुख्य योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी का भी लाभ गांव के महिला स्व-सहायता समूह के बहनों द्वारा रोजगार के रूप में लाभ ले रही है।
यादव समाज के वर्षोेें पुराने मांग को विधायक द्वारा पूरा करने पर यादव समाज के लोगों द्वारा विधायक का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शारदा धु्रव सरपंच छिपलीपारा, मीना बंजारे जिपं सदस्य, लखन लाल धु्रव सदस्य पीसीसी, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, रवि ठाकुर उप सरपंच, कैलाश सिंह पवार, सविता सोन, जसपाल कुंजाम, आशा बाई कुंजाम, त्रिवेणी साहु, दुलारी बाई साहू, प्रमिलाबाई साहू, सुकारो बाई, गजाधर, अनुसुईया, शान्ति धु्रव, सियाराम, राधेश्याम, राघनी ठाकुर, मनीषा साहू, मालती बाई, छबि ठाकुर, लला बैस एवं छिपलीपारा के ग्रामवासी उपस्थित थे।