धमतरी

प्रेमीजोड़े ने लगाई फांसी, गर्भवती प्रेमिका की मौत, फंदा टूट जाने से प्रेमी की बच गई जान
15-Jul-2021 8:51 PM
प्रेमीजोड़े ने लगाई फांसी, गर्भवती प्रेमिका की मौत, फंदा टूट जाने से प्रेमी की बच गई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जुलाई।
समाज की बंदिशों के कारण एक न होने से हताश प्रेमी जोड़ा खुदकुशी करने के इरादे से गंगरेल खिडक़ी टोला के जंगल में जाकर दोनों ने फांसी लगा ली, जिससे प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि फांसी का फंदा टुटने से प्रेमी की जान बच गई।

प्रेमी राकेश मंडावी ने पुलिस को बताया कि बालोद जिले के अपने ही ग्राम के चिटौद निवासी पूर्णिमा मंडावी दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों एक ही गोत्र के होने के चलते परिवारवालों ने शादी से इंकार कर दिया। ऐसे में दोनों ने साथ जीने के बजाय एक साथ आत्महत्या करने ले लिए सोचा, जिसके बाद दोनों 9 जुलाई को गंगरेल मानव वन से कुछ दूर खिडक़ी टोला के जंगल में पहुंचे जहां एक पेड़ में दोनों ने फांसी का फंदा लगाया और उसमें झूल गए। 

इस दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, लेकिन फांसी का फंदा टूटने से प्रेमी नीचे गिर गया और दूसरी बार फांसी लगाने की कोशिश कर था। इस बीच प्रेमिका को तड़पता हुआ देखकर उसका इरादा बदल गया और वहां से भाग कर जगदलपुर के लिए निकल गया। 

बुधवार को प्रेमी ने राकेश रूद्री थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को तकरीबन 5 दिन हो जाने के कारण लाश सड़ कर नीचे गिर गई थी, जिसे पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रूद्री पुलिस का कहना है कि मृतिका के प्रेमी ने बताया कि पूर्णिमा मंडावी तीन माह से गर्भवती थी, फिलहाल रूद्री पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
 


अन्य पोस्ट