धमतरी

जनसरोकार से जुड़े मामलों में राजनीति ठीक नहीं-अजय
15-Jul-2021 5:22 PM
जनसरोकार से जुड़े मामलों में राजनीति ठीक नहीं-अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 15 जुलाई। 
कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी से अनगिनत लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, इस घटना से सबक लेकर हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर अपने मानवीय कर्तव्य पूरा करने की जरूरत है। उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने अपने गृह वार्ड में आम का पौधा लगाते हुए कही।

गुरुवार दोपहर नगर पंचायत कुरुद के वार्ड क्रमांक पांच में वनविभाग एवं नगर पंचायत के संयुक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने श्मशान घाट जीर्णोद्धार का भूमिपूजन एवं विधायक निधि के 17 लाख से रामसागर सरोवर किनारे होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा, सार्वजनिक जीवन में रहते मैंने सदैव पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को पूरा किया है, जिसके चलते नगर में चारों ओर हरियाली छाई हुई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में असंख्य हरे-भरे वृक्ष सडक़ चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गए। क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हमें फिर से जोर जोर लगाना होगा।

 विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि रायपुर से कुरुद का तापमान दो डिग्री कम रखने कुरुद स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आक्सीजोन गार्डन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। 

नगर पंचायत में कांग्रेसी सभापति मनीष साहू को अपने पास बिठाकर भाजपा प्रवक्ता श्री चन्द्राकार ने समझाया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि किसी दल विशेष का नहीं होता, जनसरोकार से जुड़े मामलों में राजनीति ठीक नहीं, निकाय की टीम पहल करें तो नगर विकास के लिए मैं बजट से लेकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा सकता हूं। 

आयोजक पार्षद भानु चन्द्राकार ने श्मशान घाट जीर्णोद्धार के साथ साथ तालाब किनारे वृक्षारोपण कर गार्डन के रूप में विकसित करने राशि उपलब्ध कराने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर निरंजन सिन्हा, अनिल चन्द्राकार, ज्योति चंद्राकर, पार्षद राघवेन्द्र सोनी, कुलेश्वर चन्द्राकार, मूलचंद सिन्हा, टिकेश साहू, चन्द्रशेखर, सुनील चन्द्राकार, भारत साहू सहित वन विभाग, नगर पंचायत स्टाप एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 


अन्य पोस्ट